कुंए में गिरकर वृद्धा की मौत
 

 



मुरैना। माता बसैया थाना क्षेत्र के तहत आने वाले चांद का पुरा गांव में एक वृद्ध महिला की कुंए में गिरकर मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक गांव में रहने वाली भूरी देवी पत्नी रामबरन  देर रात कुंए में जा गिरीं। वृद्धा कैसे कुंए में गिरी इसका पता नहीं चल सका। उनके पति ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।